पहाड़ की दरार में 48 घंटे फंसा रहा युवक, पांच घंटे लंबे ऑपरेशन के बाद निकाला गया | Indian Army Rescue Kerala Man

2022-02-09 58

kerala Man Trapped In Mountain: किसी फिल्मी कहानी की तरह केरल के पलक्कड़ की पहाड़ियों में एक युवक फस गया... लाख कोशिशों के बावजूद वहा से ट्रैकर को निकाल पाना मुश्किल हो रहा था.. हालाकि इंडियन आर्मी के 48 घंटे के लंबे ऑपरेशन के बाद युवक को निकल लिया गया है.... तो आइए जानते है इस रिपोर्ट में युवक इन पहाड़ियों के बीच कैसे फंसा और इस ऑपरेशन को कैसे दिया गया अंजाम